कृति सेनन के स्टाइलिश लुक पर ठहरी लोगों की निगाहें,
फैशन वर्ल्ड में जब भी बात बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स की होती है,
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) यूं तो हमेशा ही अपनी बैक टू बैक स्टाइलिश लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।
कृति सेनन बॉलीवुड की उन कुछ दीवाज में से एक हैं जो नेक्स्ट-डोर स्टाइल इमेज के लिए जानी जाती हैं।
चाहे कैजुअल अटायर में घर से बाहर निकलना हो या फिर अपनी सर्टोरिअल चॉइस से लोगों के दिलों में खास जगह बनानी हो, कृति को यह बात अच्छे से मालूम है
कृति को बाटा इंडिया फुटवियर ब्रांड के लिए बेहद आई कैची लुक में स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस फैशन लेबल Zara के डिज़ाइन किए हुए टील ब्लू जंपसूट को पहना था,
कृति के ओवरऑल लुक की तो एक्ट्रेस ने सटल मेकअप के साथ अपनी आंखों को मस्कारा और आईशैडो से हाईलाइट किया था,
मिडिल पार्टेड हेयर और स्टाइलिश एक्ससेरीज में कृति हर बार की तरह काफी प्यारी लग रही थीं।