वकालत छोड़ अभिनय की दुनिया में आईं आयशा सिंह,
स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आयशा सिंह सई जोशी का लीड रोल निभा रही हैं। आयशा सिंह वकालत छोड़ अभिनय की दुनिया में आईं हैं।
उनके एक्ट्रेस बनने की कहानी बेहद दिलचस्प है।
24 साल की आयशा सिंह ने इस सीरियल की बदौलत अच्छी खासी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है और उनका किरदार खूब पसंद किया जा रहा है।
आयशा सिंह (सई) एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही पेशे से लॉयर भी हैं।
। उन्होंने खुद बताया था कि वह लायर्स के परिवार से आती हैं और उन्हें अपनी इंटर्नशिप के दौरान कुछ मामलों पर काम करने का मौका मिला।
तब उन्हें लगा कि असली अदालत का कोर्ट रूम उतना मनोरंजक नहीं हैं जितना फिल्मों और धारावाहिकों में दिखाया जाता है।
आयशा सिंह ने बताया था, ‘‘मैं लॉ में आगे बढ़ने के लिए जब मुंबई पहुंची तो वहां मैंने एक्टिंग वर्कशॉप करना शुरू कर दिया।
आयशा सिंह ने साल 2015 में डोली अरमानों की सीरियल से डेब्यू किया था। इसके बाद वह जिंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्त सीरियल में नजर आईं।